Paddy Crop: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार 2023-24 में सूखा प्रभावित किसानों को प्रति क्विंटल धान के बदले मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से 117 रुपये ज्यादा कीमत प्रदान करने का फैसला लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

एक क्विंटल धान बेचने पर मिलेंगे इतने रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र ने धान (सामान्य) के लिए एमएसपी 2,183 रुपये प्रति क्विंटल तय की है जो पिछले साल 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है. केंद्र ने धान (ग्रेड ए) के लिए एमएसपी 2,203 रुपये प्रति क्विंटल तय की है, जो पिछले साल के 2,060 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले से झारखंड के किसानों को एक क्विंटल धान बेचने पर 2,300 रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Onion Prices: प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अगले साल मार्च तक Export पर प्रतिबंध

हेमंत सरकार ने 2023-24 में किसानों से 6 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हेमंत सरकार 2.3 लाख मीट्रिक टन धान झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए खरीदेगी. इसके अलावा  बाकी 3.7 लाख मीट्रिक टन धान केंद्रीय पूल के लिए खरीदा जाएगा.