Sweet Revolution: पूर्वी भारत में मीठी क्रांति का आगाज हुआ. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने रांची में देश की पांचवीं और पूर्वी क्षेत्र की पहली अत्याधुनिक वृहद हनी टेस्टिंग लैब (Honey Testing Lab) और  एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र, बांस संवर्धन परियोजना और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया. अभी एनडीडीबी आणंद (गुजरात), आईएआरआई पूसा दिल्ली, आईआईएचआर बेंगलुरू और आईबीडीसी हरियाणा में ऐसी लैब्स हैं. रांची में नई लैब बनने से पूर्वी भारत हनी हब (Honey Hub) के रूप में विकसित होगा. शहद उत्पादकों को घरेलू बाजार में विस्तार व निर्यात के अवसर मिलेंगे, उनकी प्रगति होगी.

शहद उत्पादन से बढ़ेगी किसानों की आय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि इस क्षेत्र से कभी शहद का निर्यात नहीं हुआ, जबकि शहद उत्पादन के लिए यह एक बड़ा क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शहद उत्पादन की काफी संभावना है, जिसका उपयोग किसानों की आय बढ़ाने के लिए किया जाना चाहिए. मुंडा ने कहा कि क्षेत्र की लगभग 30% भूमि जंगल से ढकी हुई है, जिसमें प्रचुर मात्रा में फसलें, फल, सब्जियां और जंगली पेड़ हैं, जो शहद उत्पादन के लिए सबसे महत्वपूर्ण संसाधन हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kusum Yojana: यहां किसानों को सस्ते में मिलेगा Solar Pump, ऐसे उठाएं फायदा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में शहद का उत्पादन (Honey Production) बढ़ रहा है और इसका निर्यात भी बढ़ रहा है. शहद परीक्षण प्रयोगशालाएं उत्पादित शहद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद करेगी. मधुमक्खी बॉक्स निर्माण इकाइयां शहद उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि व्यापार, ब्रांडिंग और विपणन इकाइयां घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहद की बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगी, साथ ही, मधुमक्खी पालकों और किसानों को भी लाभान्वित करेगी और झारखंड मीठी क्रांति का हब बनेगा.

क्षेत्र में बांस मिशन परियोजना भी शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों तथा किसानों को केंद्र सरकार ने हमेशा प्राथमिकता पर रखा है. भारत किसानों का देश है, यह समझते हुए केंद्र सरकार गारंटी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश हर मामले में आदर्श बनें, सबके प्रयत्नों से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनें, इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Pump बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मिला ₹93 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 210% रिटर्न