Cotton Crop: कपास का उत्पादन करने वाले हरियाणा के किसान इन दिनों का मुश्किलों से गुजर रहे हैं. क्योंकि गुलाबी सुंडी (Pink Bollworm) के प्रकोप की वजह से कपास की फसल खराब हो गई है. इस मुश्किल घड़ी में किसानों की मदद के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार द्वारा कपास की अधिक पैदावार व कीटों के बचाव के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन अपनाने किसानों को 4,000 रुपये तक अनुदान दे रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, किसान गुलाबी सुंडी से कपास की फसल बचाने के लिए लगातार खेत की निगरानी करें. कपास की लकड़ियों के ढेर खेत में न लगाएं. इन्हें घर ले जाकर ढेर बनाने की बजाए लंबवत खड़ा करें और ढक कर रखें.

ये भी पढ़ें- मिट्टी का नमूना लेने में बरतें ये सावधानी, फायदे में रहेंगे किसान

2 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

हरियाणा सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, सूक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन की कृषि सामग्री पर 50 फीसदी या 2,000 रुपये प्रति एकड़, जो भी कम हो (अधिकतम 2 एकड़ तक) पर अनुदान मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: पान की खेती पर सरकार देगी 35250 रुपये, किसानों को होगा मोटा मुनाफा

किसान कृषि सामान चौधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी / अर्धसरकारी / सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेत से खरीदकर विभाग के पोर्टल पर अनुदार के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों व एकीकृत कीट प्रबंधन के बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करे. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 1800-180-2117 या उप-कृषि निदेशक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ऐसे बिल करें अपलोड

बिल अपलोड करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2023 है. बिल अपलोड करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyana.gov.in पर जाएं. यहां Farmer Corne पर क्लिक करें. Farmer Login करें. स्कीम Select करने पर अपना माोबाइल नंबर एंटर करें और बिल अपडोल करें. 

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है लाखों का मुनाफा कराने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई, जानिए उन्नत किस्में