Sugarcane Crop: गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. एग्री-केमिकल कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने किसानों के लिए एक नया खरपतवार नाशक प्रोडक्ट ‘टिजोम’ (Tizom) पेश किया है. यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करेगा.  कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अभी कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसे पेश किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिजोम (Tizom) को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के सहयोग से पेश किया गया है. धानुका एग्रीटेक के अनुसार, टिजोम में दो प्रमुख तत्व होते हैं – हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल और मेट्रिबुजिन.  यह अलग-अलग प्रकार के खरपतवारों की एक को नियंत्रित करने के लिए एक प्रभावी समाधान प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार

धानुका ने लॉन्च किया 10वां नया प्रोडक्ट

कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल धानुका ने कहा कि यह नया उत्पाद गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) के लिए मददगार होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में लॉन्च के लिए कई उत्पाद हैं. टिजोम (Tizom) चालू वित्त वर्ष में लॉन्च किया गया 10वां नया उत्पाद है. कंपनी 6 जैविक, 2 हर्बीसाइड्स और एक कीटनाशक पेश किया है.

खरपतवार से गन्ने के खेतों में दोहरा नुकसान होता है, क्योंकि एक तो वो फसल को प्रभावित करते हैं दूसरे जब उनके नियंत्रण के लिए स्प्रे होता है तो भी फसलों को नुकसान होता है. लावला, हर्ली, कुंड, रेशमकाटा, गजरगावत जैसे खरपतवार तीनों मौसमों में दिखाई देते हैं. 

ये भी पढ़ें- मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट के हमले का खतरा बढ़ा, जानिए रोकथाम के उपाय