Sep 15, 2023, 03:06 PM IST

सजावटी फूलों की खेती लाएगी खुशहाली, सरकार दे रही ₹75 हजार

Sanjeet Kumar

बिहार सरकार किसानों को फूलों की खेती करने के प्रोत्साहित कर रही है. राज्य सरकार कंदीय फूल की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी दे रही है

कंदीय फूल (Bulbous Flowers) को जमीन और गमलों दोनों में उगाया जा सकता है. इनके फूल सजावट के काम में आते हैं. बुके में इन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है

कितनी मिलेगी सब्सिडी

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कंदीय फूल की खेती करने पर बिहार सरकार 50% सब्सिडी देगी

बिहार सरकार ने प्रति हेक्टेयर कंदीय फूलों की खेती की लागत 1.50 लाख रुपये रखी है. जिस पर सरकार 50% सब्सिडी देगी. यानी किसानों को 75 हजार रुपये मिलेंगे

यहां करें संपर्क

इस स्कीम के तहत सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं

जरूरी दस्तावेज

इसके अलावा आप अपने निकटतम उद्यान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. दस्तावेजों में  आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइन नंबर आदि होने चाहिए

रोपण का समय

कंदीय फूल में ग्लेडिओली, डेफोडिल, आइरिस, ट्यूलिप, लिली, नरगिस की खेती की जा सकती है. कंद रोपाई का समय सितंबर से अक्टूबर माह है