Sarkari Yojana: अगर आप भी बागवानी का शौक रखते हैं और आपके पास जगह नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिहार कृषि विभाग का उद्यान निदेशालय छत पर बागवानी योजना चला रही है. इस योजना के तहत उद्यान निदेशालय (Horticulture Department) ने गमले में बागवानी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत उद्यान निदेशालय से सिर्फ 2,500 रुपये में गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे मिल रहे हैं.

मिलेंगे ये पौधे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत पर बागवानी योजना के तहत आवेदक को तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना, स्नेक प्लांट, डफान, मनी प्लांट, गुलाब, चांदनी, एरिका पाम, फिकस पांडा, एडेनियम, अपराजिता, करी पत्ता, भूटानी मल्लिका, स्टारलाइट फिकस, टोकोमा, अल्लामांडा, बोगनविलिया, अमरूद, आम, नींब, चीकू, केला, सेब, बेर, रबड़ पौधा, एक्समस ट्री और अन्य.

ये भी पढ़ें- Business Idea: इस फल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, सरकार देगी 500 से 10 हजार तक पौधे, जानिए डीटेल

75% मिलेगा अनुदान

छत पर बागवानी योजना में सराकर 75% अनुदान दे रही है. गमले में बागवानी योजना की कुल लागत 10,000 रुपये है. 75% अनुदान के बाद आवेदक को 2,500 रुपये देने होंगे.

किसानों के लिए बड़ी खबर, अब Drone से की जा सकेगी धान की सीधी बुवाई, मारुत ड्रोन के इक्विपमेंट को मिला पेटेंट

ऐसे लें योजना का फायदा

  • इस योजना का फायदा पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले के लोग ले सकते हैं.
  • पटना में पटना सदर, दानापुर और फुलवारी शरीफ और खगौल शहरी क्षेत्र, जबकि अन्य तीन जिलों में नगर निगम क्षेत्र के लोग योजना का फायदा ले सकते हैं.
  • छत पर बागवानी योजना का फायदा लेने के लिए उद्यान निदेशालय की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • Dashboard पर उपलब्ध 'छत पर बागवानी' के तहत 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं.
  • 30 मिट्टी के गमले में 10 इंच के 5, 12 इंच के 5, 14 इंच के 10 और 16 इंच के 10 गमले दिए जाएंगे.
  • भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा.
  • आवेदक का अपना घर होना चाहिए.