एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है. ADB ने बुधवार को जारी अपने ‘आउटलुक सप्लीमेंट’ में कहा कि औद्योगिक एवं कृषि उत्पादन ऊंचा रहने और निर्यात में सुधार से देश की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी बनी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीबी ने अगले वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. एडीबी ने कहा कि वृद्धि दर को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ जोखिमों के बावजूद यह वृद्धि दर बरकरार रहेगी.

एडीबी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही जो उसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी. इस प्रकार पहली छमाही में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही.

कच्चे माल की लागत बढ़ने, कच्चे तेल के ऊंचे भाव का व्यापार पर नकारात्मक असर, ग्रामीण मांग में कमजोरी के चलते आर्थिक वृद्धि दर में सुस्ती आई थी.