ZEE-Sony Merger: ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी ग्रुप के बीच मर्जर डील कैंसिल हो गई है. सोनी ने ज़ी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन नोटिस भेजकर मर्जर रद्द करने की जानकारी दी है. सोनी के नोटिस पर भारतीय मीडिया समूह ज़ी एंटरटेनमेंट ने कहा कि वह विलय की योजना को खत्म करने के बाद जापान के सोनी ग्रुप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. मर्जर से भारत की सबसे बड़ी प्रसारण कंपनी बन सकती थी. ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड बैठक में कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया. 

सोनी के सभी आरोप बेबुनियाद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड बैठक में सोनी के लेटर का जवाब देने पर सहमति बनी है. ज़ी एंटरटेनमेंट के मुताबिक, सोनी ने $9 करोड़ के टर्मिनेशन फीस की भी मांग रखी है. ज़ी ने सोनी के उस आरोप को भी खारिज किया है. ज़ी ने कहा ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. ज़ी एंटरटेनेमेंट ने मर्जर पर चर्चा के लिए और वक्त मांगा था, लेकिन सोनी ने टर्मिनेशन नोटिस भेज दिया. 

निवेशकों के हित में उठाएंगे कदम

ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा ज़ी एंटरटेनमेंट ने मर्जर को पूरा करने की पूरी कोशिश की थी. पूरे भरोसे के साथ मर्जर पर आगे बढ़ रहे थे. बोर्ड गाइडेंस के हिसाब से निवेशकों के हित में कदम उठाए जाएंगे. मर्जर पूरा करने के लिए ऐसे कई कदम उठाए गए, जिससे घाटा हुआ. लेकिन, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों पर नजर रहेगी. भरोसे के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स के शुक्रगुजार हैं. बोर्ड को कंपनी के अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है. आर्बिट्रेशन प्रोसेस में सोनी के आरोपों का कानूनी जवाब दिया जाएगा.

कंपनी चेयरमैन के मुताबिक, कंपनी ने पिछले दो वर्षों में मर्जर पूरा करने के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना जल्द से जल्द लागू हो. गोपालन ने कहा, हम अपने शेयरधारकों और हितधारकों के हम पर भरोसे को पहचानते हैं और उसे महत्व देते हैं और हम उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं. ZEEL बोर्ड सभी उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है.

मर्जर डेडलाइन बढ़ाने पर हुईं बातचीत बेनतीजा रहीं

ZEEL ने विलय पूरा होने की समयसीमा बढ़ाने पर विचार करने के उद्देश्य से कल्वर मैक्स और BEPL के साथ कई विचार-विमर्श और सद्भावना वार्ताएं कीं, जो सफल नहीं हुईं. ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी ग्रुप के बीच 22 दिसंबर 2021 को मर्जर का ऐलान किया गया था. सौदे में शर्त थी कि विलय 21 दिसंबर, 2023 से पहले पूरा किया जाना था, जिसमें लेनदेन को पूरा करने के लिए एक महीने का ग्रेस पीरियड भी रखा गया था. इस बीच सभी रेगुलेटर्स और बाकी मंजूरी पूरी करनी थी. डेडलाइन तक मर्जर पूरा नहीं होने पर ज़ी एंटरटेनमेंट ने सोनी से थोड़ा और वक्त मांगा था. लेकिन, सोनी ने टर्मिनेशन लेटर भेजकर मर्जर खत्म कर दिया.