वाटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट सेक्टर की आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे यूएई (UAE) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 250.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से आज (2 अप्रैल) शेयर (Ion Exchange share price) में 4 फीसदी की तेजी आई. कारोबार के अंत में यह 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 528.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Ion Exchange Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE की उपलब्ध जानाकरी के अनुसार, Ion Exchange को यूएई की Material Construction से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 250.65 करोड़ रुपये है. इसके तहत कंपनी को नॉर्थ अफ्रीका में एक प्रोजेक्ट के लिए डिसेलिनेटेड वाटर यूनिट के निर्माण, कमीशनिंग, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, साइट पर डिलीवरी करनी है. इस प्रोजेक्ट को इंजीनियरिंग की मंजूरी मिलने से 7 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर Construction Stock में तूफानी तेजी, 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचा भाव

Ion Exchange Share Price

 कंपनी B2B सॉल्यूशन्स पर काम करती है. ये कंपनी 1964 से काम कर रही है. Ion Exchange Share Price का 52 वीक हाई 687.55 और लो 318.64 है. कंपनी ने पिछले साल जून में स्टॉक स्प्लिट किया है. वहीं 30 अगस्त 2023 को इसने 1.25 रुपये का डिविडेंड दिया है. Ion Exchange का मार्केट कैप 7,755.73 करोड़ रुपये है. एक साल में Ion Exchange Share Price का रिटर्न 55 फीसदी है. 2 साल में शेयर 208 फीसदी बढ़ा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)