Vodafone Idea Share News: शेयर बाजार में जबरदस्त प्रॉफिटबुकिंग दर्ज की जा रही. रिकॉर्ड हाई के बाद मंगलवार कोप्रमुख इंडेक्स में तेज गिरावट है. कमजोर बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के चलते एक्शन दिखा रहे. ऐसा ही एक शेयर वोडाफोन आइडिया का है, जोकि आज अचानक करीब 6% तक टूट गया. जबकि पिछले 2 दिन में करीब 28 फीसदी तक उछला. टेलीकॉम स्टॉक में आई अचानक गिरावट की वजह कंपनी की ओर से जारी एक बयान है.

Starlink के साथ करार पर सफाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में  Vodafone Idea ने Starlink के साथ करार पर सफाई दी है. कंपनी ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ करार की कोई चर्चा नहीं है. Starlink के साथ कंपनी की सफाई के बाद शेयर में तेज बिकवाली देखने को मिल रही. शेयर BSE पर कारोबार के दौरान 15.96 रुपए तक फिसल गया, जोकि 1 जनवरी को 16.99 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. बता दें कि Starlink के साथ करार की खबरों के दम पर शेयर दो दिन में करीब 28 फीसदी चढ़ चुका है. 

खबर से दौड़ा था स्टॉक

वोडाफोन-आइडिया का शेयर Starlink के साथ टाई-अप की खबर से दो दिनों की तेजी में नया 52-वीक हाई टच किया. इसके तहत शेयर का भाव 1 जनवरी को 18.42 रुपए तक गया. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कुल मार्केट कैप 79 हजार करोड़ रुपए के पास है. शेयर फिलहाल 10 रुपए के फेसवैल्यु पर 16.24 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. Vodafone Idea Share का शेयर केवल 5 कारोबारी दिन में 21 फीसदी तक उछल चुका है, जिसमें आज की गिरावट शामिल है. शेयर ने बीते केवल 6 महीने में 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.