शेयर बाजार में मिडिल ईस्ट में तनाव से तेज करेक्शन है. मिड और स्मॉलकैप सेक्टर में जोरदार बिकवाली हो रही. इसके ठीक उलट छोटे साइज का टेलीकॉम स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहा. फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के चलते फोकस में वोडाफोन आइडिया का शेयर 13 रुपए के पार निकल गया है. क्योंकि कंपनी के CEO ने आगे के प्लान बताए हैं. इसके तहत FPO की रकम के इस्तेमाल को लेकर बात कही है, जिससे शेयर में जोश देखने को मिल रही. 

FPO के बाद 5G सर्विसेज होंगी शुरू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea के CEO अक्षय मुंद्रा ने कहा कि कंपनी सबसे बड़ा FPO लॉन्च कर रही है, जोकि 18000 करोड़ रुपए का है. कंपनी की प्लानिंग ये है कि FPO फंडिंग के बाद 5G सर्विस की शुरुआत करे. बता दें कि कंपनी के पास 17 सर्किल में 5G स्पेक्ट्रम  हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मल्टीपल डिजिटल एसेट्स हैं.

भारत में ARPU बेहद कम

CEO ने सोमवार को कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कंपनी की ARPU सबसे कम है. आगे कंपनी का फोकस नेटवर्क इन्वेस्टमेंट और क्षमता विस्तार पर है. साथ ही मार्केट इनिशिएटिव ड्राइव ARPU और कस्टमर रिटेंशन पर है. इसके अलावा Telco से Techno ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए कारोबार सर्विस पर फोकस कर रहे.  बता दें कि कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 32 फीसदी है. 

18 अप्रैल से खुलेगा FPO

वोडाफोन-आइडिया के FPO को मंजूरी चुकी है, जिसके तहत कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाएगी. FPO के लिए 10-11 रुपए प्राइस बैंड तय किया गया है. लॉट साइज 1298 शेयर फिक्स किया गया. FPO में 16 अप्रैल को एंकर निवेशकों को शेयर एलोकेशन पर बोर्ड बैठक होगी. फिर 18 से 22 अप्रैल के दौरान FPO के लिए बोली लगा सकेंगे.