Balco GST Notice: अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुवाई वाली वेदांता (Vedanta) की सब्सिडियरी कंपनी भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रूप में 84.7 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस दिया गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मांग नोटिस छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से जारी किया गया है जो वित्त वर्ष 2017-18 से संबंधित है.

कंपनी की फिजिकल फाइनेंशियल नहीं पड़ेगा प्रभाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल जीएसटी की मांग 84,70,09,977 रुपये की गई है, जबकि इस राशि का अतिरिक्त 10% लागू ब्याज के साथ जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने कहा है कि बाल्को इस मामले में की जाने वाली अगली कार्रवाई का वैल्युएशन करने की प्रक्रिया में है. धातु से लेकर खनन क्षेत्र तक की अग्रण कंपनी ने कहा कि इस आदेश से कंपनी पर कोई फिजिकल वित्तीय प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. 

ये भी पढ़ें- CENTURYPLY पर आई बड़ी खबर, 1 साल में दिया 55% रिटर्न,  शेयर पर रखें नजर

आपको बता दें कि बाल्को, एक समय सरकारी स्वामित्व वाली इकाई थी. 2001 में केंद्रीय खान मंत्रालय ने इकाई में अपनी 51% हिस्सेदारी बेच दी और वेदांता ने इसका अधिग्रहण कर लिया. बाल्को (BALCO) का प्रमुख परिचालन छत्तीसगढ़ के कोरबा के आसपास केंद्रित है. कवर्धा और मैनपाट में स्थित कंपनी संचालित खदानें उच्च श्रेणी के बॉक्साइट (Bauxite) की आपूर्ति करती है.

Q2 में वेदांता को 915 करोड़ रुपये का घाटा

वेदांता ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 915 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,690 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, 900 MW की सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जीती  बोली, 1 साल में दिया 85% रिटर्न