CENTURYPLY पर आई बड़ी खबर, 1 साल में दिया 55% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
CENTURYPLY Share Price: कंपनी ने एक बयान में कहा, 100 एकड़ में फैले इस प्लांट में दूसरे चरण में कुल 1,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और अगले 5 साल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
(File Image)
(File Image)
CENTURYPLY Share Price: सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. सेंचुरी प्लाई (Centuryply) आंध्र प्रदेश के बड़वेल में देश के सबसे बड़े एंटीग्रेडेट वुड पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. कंपनी ने एक बयान में कहा, 100 एकड़ में फैले इस प्लांट में दूसरे चरण में कुल 1,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और अगले 5 साल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. पहले चरण में 950 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
प्लांट का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने सेंचुरी प्लाई (Centuryply) के चेयरमैन सज्जन भजंका और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया. भजंका ने एक बयान में कहा, वाईएसआर कड़पा जिला अपने मूल्यवान संसाधनों के भंडार के लिए आंध्र प्रदेश के औद्योगिक मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
ये भी पढ़ें- IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, चूंकि सरकार ने इस क्षेत्र को एक संभावित कृषि-उद्योग केंद्र के रूप में चिह्नित किया है इसलिए सेंचुरी प्लाई (Centuryply) की यह पहल अन्य औद्योगिक संस्थाओं के निवेश की एक श्रृंखला की शुरुआत का प्रतीक है, जो अंततः इसे पूरे देश के लिए फर्नीचर का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना देगी.
प्लांट में दो बड़े आकार के लेमिनेट प्रेस शामिल हैं, जो पहले से ही चालू हैं. एमडीएफ (MDF) और पीवीसी (PVC) इकाइयां शुरू होने वाली हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य में वुड पैनल उद्योग की बढ़ोतरी को समर्थन देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, 900 MW की सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जीती बोली, 1 साल में दिया 85% रिटर्न
पहले चरण में 950 करोड़ रुपये का निवेश
भजंका ने कहा, हमने पहले चरण में एमडीएफ में 700 करोड़ रुपये और लैमिनेट्स और पीवीसी में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है. नई इकाई एमडीएफ में हमारी उत्पादन क्षमता को 950 मीटर क्यूब तक बढ़ाएगी, जिससे इस सेगमेंट में हमारी पहुंच दोगुनी हो जाएगी. दूसरे चरण में विस्तार योजनाओं में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. कोलकाता स्थित कंपनी के पास आंध्र प्रदेश साइट पर 8,55,000 लेमिनेट शीट, MDF में 3,13,500 सीबीएम और PVC में 15,000 टन भी है.
1 साल में 55% रिटर्न
सेंचुरी प्लाई (Centuryply Share Price) के शेयर ने निवेशकों को खुश किया है. एक महीने में शेयर का रिटर्न 25% रहा. 6 महीने में इसमें 27% की तेजी आई है. इस साल शेयर अभी तक 54 फीसदी चढ़ा है. एक वर्ष में इसने निवेशकों को 55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. 22 दिसंबर को सेंचुरी प्लाई (Centuryply Share) का स्टॉक 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 798 रुपये पर बंद हुआ.
08:42 PM IST