TRAI Telecom Subscription Data: रिलायंस जियो अप्रैल में 47,56,340 लाख यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के कारण साथ सब्सक्रिप्शन चार्ट में टॉप रहा. इन नए यूजर्स के साथ Reliance Jio के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 42.76 करोड़ से अधिक हो गई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के हालिया डेटा में इसकी जानकारी दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडा-आइडिया के यूजर्स में आई कमी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी अप्रैल के महीने में 5,17,237 लाख से अधिक यूजर्स को पाने में सफल रहा है, जिससे उसके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 35.29 करोड़ से अधिक हो गया. वहीं इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) को हुआ. Voda-Idea ने समान अवधि में 18,10,620 लाख से अधिक यूजर्स को खो दिया, जिससे कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 28.19 करोड़  रह गई.

वहीं सरकारी स्वामित्व वाली BSNL के यूजर्स में भी 13,02,776 लाख से अधिक की कमी आई, जिस कारण इसके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 11.72 करोड़ रह गई.

कुल 21.5 लाख यूजर्स की हुई बढ़त

TRAI कि रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 के अंत कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 1,180.96 मिलियन थी, जो कि अप्रैल 2021 के अंत में बढ़कर 1,183.11 मिलयन हो गई. इसका मतलब है कि कुल 21,57,112 लाख या 0.18 फीसदी नए यूजर्स की बढ़त दर्ज की गई.

अधिकांश क्षेत्रों में बढ़े वायरलेस यूजर्स

शहरी क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन मार्च 2021 के अंत में 64.52 करोड़ से बढ़कर अप्रैल 2021 के अंत तक 64.5.6 करोड़ हो गया और इसी अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन भी 53.57 करोड़ से बढ़कर 53.74 करोड़ हो गया. शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक वृद्धि दर क्रमशः 0.06 प्रतिशत और 0.32 प्रतिशत थी. अप्रैल 2021 के दौरान अधिकांश सेवा क्षेत्रों ने अपने वायरलेस ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की.