TRAI July Subscription Data: मुश्किलों में घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कस्टमर्स में कमी आने का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा. जिसके कारण वोडाफोन के मार्केट कंपीटिटर Jio और Airtel को नए ग्राहक जोड़ने का मौका मिला. जुलाई में जियो ने फिर अपने साथ सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. वहीं इससे पहले यानी जून में भी जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक बनाने में कामयाबी हासिल की थी. आपको बता दें कि जुलाई में टेलीकॉम सेक्टर से कुल 60,05,719 नए ग्राहक जुड़े. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने जुलाई महीने में लगभग 14.3 लाख यूजर्स खो दिए. वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के भी 10.18 लाख ग्राहक उससे दूर हुए. 

Jio को सबसे ज्यादा फायदा

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने जुलाई में 65.18 लाख यूजर्स को अपने साथ जोड़ा. वहीं एयरटेल 19.42 लाख नए ग्राहक अपने साथ जोड़े. इस तरह बड़ी संख्या में नए ग्राहकों के जुड़ने से जुलाई में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 44.32 करोड़ हो गई, जबकि एयरटेल के कस्टमर्स की संख्या 35.40 करोड़ तक पहुंच गई. वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों की संख्या घटकर 27.19 करोड़ हो गई है. 

टेलीकॉम सेक्टर को राहत की उम्मीद

केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में दबाव में फंसे दूरसंचार क्षेत्र के लिये बड़े सुधार पैकेज को मंजूरी दी है. इस पैकेज में सांविधिक बकाये (statutory dues) के पेमेंट में चार साल की मोहलत देना, दुलर्भ रेडियो तरंगों (scarce airwaves) को शेयर करने की अनुमति, सकल समायोजित राजस्व (AGR) की परिभाषा में बदलाव और ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी विदेशी निवेश शामिल है. सरकार के इस कदम से वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें पिछले वैधानिक बकाया के रूप में हजारों करोड़ का भुगतान करना पड़ता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें