देशभर में लॉकडाउन से मल्टीप्लेक्स बंद पड़े हैं. आप फैमिली मेंबर्स या दोस्तों के साथ फिल्में देखने अपने नजदीकी मल्टीप्लेक्स या सिनेमा हॉल नहीं जा पा रहे हैं. कोई बात नहीं अब आपका घर ही मल्टीप्लेक्स में बदलने जा रहा है, जहां घर बैठे फुल एंटरटेनमेंट कर सकेंगे. दरअसल, कई प्रॉडक्शन हाउस ने अपनी फिल्में लॉकडाउन को देखते हुए मल्टीप्लेक्स की बजाए इंटरनेट पर सीधे मीडिया कंटेट डिलीवर करने वाले ओटीटी (Over The Top) प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने तो प्रीमियर होने वाली फिल्मों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Amazon Prime Video पर होगा सात फिल्मों का पांच भाषाओं में प्रीमियर 

29 मई - पोनमाल वंधल (तमिल), इसमें ज्योतिका लीड रोल में हैं.

12 जून -  गुलाबो सिताबो (हिंदी), इसमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं

19 जून - पेंगुइन (तमिल और तेलुगू), यह फिल्म कीर्ति सुरेश की है

26 जून - लॉ (कन्नड़), पुनीत राजकुमार ने इस फिल्म को प्रॉड्यूस किया है

24 जुलाई - फ़्रेंच बिरयानी (कन्नड़), यह भी पुनीत राजकुमार की प्रॉड्यूस की गई फिल्म है

इसके अलावा विद्या बालन की बायोपिक पर बनी फिल्म, शकुंतला देवी (हिंदी) और सुफीयम सुजातयम (मलयालम) का भी प्रीमियर होगा. बता दें, सुफीयम सुजातयम फिल्म में जयसूर्या और अदिति राव हैदरी लीड रोल में हैं.

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का तर्क

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जारी बयान में कहा है कि अगर पूरे देश में सिनेमा या मल्टीप्लेक्स फिर से खुल भी जाएं तो विदेश में भी थियेटर का मार्केट ओपन होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. विदेश में यह मार्केट हिंदी सिनेमा की कमाई में एक खास हिस्सेदारी रखता है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स को रेवेन्यू के मामले में बड़ा नुकसान हो सकता है.

गिल्ड का कहना है कि देश में सिनेमा ओपन भी होता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा, जाहिर है दर्शक कम होंगे. दूसरा कारण यह भी होगा कि दर्शक खुद की सुरक्षा के लिए मल्टीप्लेक्स का रुख बहुत कम कर सकते हैं. उनका यह भी कहना है बेशक फिल्म रिलीज करने में मल्टीप्लेक्स ही गमारी प्राथमिकता में हैं और रहेंगे. लेकिन अभी जो हालात हैं, ऐसे में हमें यह फैसला लेना पड़ा है.

पीवीआर पिक्चर्स ने किया विरोध

प्रोडक्शन कंपनियों के इस फैसले पर एक और मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर पिक्चर्स ने भी विरोध जताया है. पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि हमारा मानना है कि फिल्मों का थिएटर में रिलीज होने पर दर्शकों को हमारे फिल्ममेकर के मेहनत और क्रिएटिविटी का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस होता है. ऐसा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में दशकों से होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि कोरोना संकट के बाद दर्शक फिर से मल्टीप्लेक्स का रुख करेंगे, क्योंकि वह पिछले कई हफ्ते से घर में रह रहे हैं. हम कुछ प्रोड्यूसर्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने के फैसले से सहमत नहीं हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

INOX ने भी किया है विरोध

मल्टीप्लेक्स कंपनी INOX ने प्रॉ़डक्शन कंपनियों के इस फैसले का विरोध किया है. कंपनी ने कहा है कि अब तक हम और फिल्म प्रॉडक्शन जगत ने मिलकर काम किया है. हमने मल्टीप्लेक्स में वर्ल्ड क्लास स्क्रीन और दूसरी सुविधा के लिए काफी निवेश भी किया है, ताकि दर्शकों को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकें. लेकिन इस मुश्किल वक्त में प्रॉडक्शन कंपनियों का फिल्म रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करना दुखद है. ऐसा करना आपसी साझेदारी का उल्लंघन है.