कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश की लुका-छिपी से सबसे ज्यादा नुकसान खेती-किसानी को हो रहा है. खासकर बागवानी फसलों पर बारिश या धूप का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. सबसे ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है. बाजार में इस समय टमाटर 60 से 80 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. जबकि कुछ दिनों पहले तक टमाटर के दाम 30 रुपये प्रति किलोग्राम थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर के सब्जी बाजार में पिछले 3-4 दिनों से टमाटर 40 रुपये से होता हुआ सीधे 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. 

 

टमाटर विक्रेत श्याम सुंदर ने बताया कि टमाटर की फसल को बारिश से काफी नुकसान हुआ है. इस कारण टमाटर के दाम आसमान पर चढ़े हुए हैं. टमाटर के अलावा अन्य फल-सब्जियों के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है. लौकी 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम, तुरई 50 रुपये किग्रा तथा भिंडी 50-60 रुपये किलो चल रही है. 

कृषि जानकारों ने बताया कि बारिश के मौसम में फल-सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. अब बारिश के बाद ही इनमें उतार आने की संभावना है.