Titan Industries के मार्च तिमाही के रिजल्‍ट आ गए हैं. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 356 करोड़ रुपए रहा है जबकि एक साल पहले इस दौरान यह रकम 295 करोड़ रुपए थी. कंपनी के शानदार नतीजे आने पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने टाइटन के एमडी सीके वेंकटरमण (CK Venkataraman) से खास बातचीत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीके वेंकटरमण के मुताबिक नवंबर में कंपनी ने दूसरी छमाही के लिए 13% ग्रोथ की संभावना जताई थी, उसी अनुमान को लेकर कंपनी आगे बढ़ रही थी. तीसरी और चौथी तिमाही काफी अच्‍छी रही. कंपनी को खर्चों में कटौती का भी फायदा मिला.

मार्च तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 604 करोड़ रुपए रहा. जबकि इससे पहले यह 455 करोड़ रुपए था. कंपनी का मार्जिन 9.7% से बढ़कर 13.6% हो गया.

वेंकटरमण के मुताबिक Lockdown में ढील मिलने के बाद मई के पहले हफ्ते से कंपनी के स्‍टोर खुलने शुरू हो गए हैं. इस समय कंपनी के 1400 स्‍टोर सभी ब्रांड मिलाकर काम कर रहे हैं. यानि 80% स्‍टोर खुल चुके हैं. जून के अंत तक सभी स्‍टोर खोल दिए जाएंगे. 

वेंकटरमण के मुताबिक Lockdown के दौरान सभी तरह के SoPs का पालन किया गया. ग्राहकों को भी इसके लिए जागरूक किया गया. ग्राहकों ने कंपनी द्वारा किए गए सफाई और सुरक्षा इंतजाम की तारीफ भी की.

Zee Business Live TV

वेंकटरमण के मुताबिक ज्‍वेलरी सेल में बढ़ोतरी हो रही है. इसमें 80% की रिकवरी हुई है. उनके मुताबिक कंपनी चालू कारोबारी साल में ग्रॉस मार्जिन पर फोकस करेगी और मार्च 2021 तक कॉस्‍ट कंट्रोल पर भी नजर रखेगी.