कोरोना काल के दौरान (COVID19 Pandemic) लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान (Term Insurance Plan) की डिमांड बढ़ी है. बड़ी संख्या में कंपनियों ने टर्म प्लान ग्राहकों को बेचे हैं लेकिन अब आगे चलकर लोगों के लिए टर्म प्लान खरीदना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्योर प्रोटेक्शन देने वाले टर्म प्रोडक्ट्स की अंडरराइटिंग के लिए कंपनियों को सख्ती बढ़ानी पड़ेगी और रीइंश्योरेंस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों को दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of covid) में काफी ज्यादा क्लेम होने की वजह रीइंश्योरेंस कंपनियां अपने टर्म पोर्टफोलिया का प्रीमियम 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा सकती है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर दबाव आएगा और ज्यादातर कंपनियों को ग्राहकों को ऑफर करने वाले प्रोडक्ट्स में बढ़ोतरी करेगी. 

टर्म प्लान होगा महंगा

इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से टर्म प्लान की अंडराइटिंग सख्त होगी. इनकम प्रूफ के साथ-साथ अब कंपनियां बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकती हैं. इसके अलावा, प्रपोजल स्वीकार करने के लिए पूर्ण मेडिकल जांच की शर्तें भी लागू हो सकती हैं. दरअसल, रीइंश्‍योरेंस कंपनियां उम्मीद से ज्यादा क्लेम से दरें बढ़ा रही हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टर्म पॉलिसी के लिए रीइंश्योरेंस सपोर्ट जरूरी

बढ़ी हुई रीइंश्योरेंस दरें कंपनियों के लिए ग्राहकों को पासऑन करना जरूरी होगा. क्लेम पैटर्न में बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा रही हैं. नई टर्म पॉलिसी लेने वालों को ज्यादा प्रीमियम देना होगा. पुराने रिन्यूअल पर असर नहीं होगा. बता दें, दुनियाभर के देशों के मुकाबले भारत में टर्म प्लान की दरें काफी कम हैं. 

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (GST सहित): एक फैक्‍ट 

( पुरुष, नॉन स्मोकर,  उम्र- 30, अवधि- 40, सम एश्योर्ड - ~1 करोड़) 

कंपनी  मार्च 2020 सितंबर 2021 18 महीने में बढ़ोतरी 
LIC  ~14,122  ~14,122 0%
HDFC लाइफ ~ 12,478 ~13,352 7%
ICICI प्रूडेंशियल ~12,502 ~15,628 25%
SBI लाइफ  ~ 15,070 ~17,495 16%
मैक्स लाइफ  ~10,148 ~11,858 17% 

(सोर्स : पॉलिसी बाजार, LIC, sbilife.co.in)