Tata Communications Share Price: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के लिए राहत की खबर है. टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल (TDSAT) ने केंद्र सरकार को ₹991.5 करोड़ लाइसेंस फीस मांग के संबंध में टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)  के खिलाफ कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया है.

13 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TDSAT के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीएन पटेल और सदस्य सुबोध कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में टाटा द्वारा वर्ष 2006-2007 और 2007-2008 के लिए दूरसंचार विभाग की लाइसेंस फीस मांग को चुनौती देने वाली याचिका पर 14 अगस्त को अंतरिम आदेश पारित किया गया. ट्रिब्यूनल ने केंद्र सरकार के वकील को मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए समय दिया. मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर, 2023 को होगी.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए डबल कमाई का मौका, 4000 से कमाएं ₹5 लाख का मुनाफा

क्या है मामला?

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 8 अगस्त, 2023 के मांग पत्र में वित्त वर्ष 2006-07 और 2007-08 से संबंधित लाइसेंस फीस के मद में कंपनी से 991.54 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. यह मांग अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (ILD) और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) और नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस (NLD) से जुड़ी सेवाओं को लेकर है.

ये भी पढ़ें- स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Vipul Organics ने पेपर बिजनेस में ली एंट्री, एक महीने में 25% रिटर्न

1 साल में 50% रिटर्न

टाटा कम्युनिकेशंस  के शेयर (Tata Communications Shar Price) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 50% बढ़ा है. वहीं 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 36% से ज्यादा रिटर्न दिया जबकि इस साल अब तक शेयर 28 फीसदी उछला है. 21 अगस्त को एनएसई पर शेयर 0.75 फीसदी चढ़कर 1,707 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें