Aug 21, 2023, 04:59 PM IST

किसानों के लिए डबल कमाई का मौका, 4000 से कमाएं ₹5 लाख का मुनाफा

Sanjeet Kumar

मधुमक्खी पालन (Beekeeping) ग्रामीण क्षेत्रों में मुनाफा देने वाले बिजनेस में से एक है. किसान मधुमक्खी पालन से जुड़कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं

सरकार भी किसानों को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसी कड़ी में, बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को 75% तक सब्सिडी दे रही है

बिहार सरकार किसानों को अनुदान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दे रही है.

मधुमक्खी पालन के कई फायदे हैं. इससे फसलों के परागण और उपज बढ़ने में मदद मिलती है. किसानों और मधुमक्खी पालकों की आय में बढ़ोतरी होती है

मधुमक्खी पालन के फायदे

मधुमक्खी पालन के लिए हनी बॉक्स (Honey Box) पर किसानों को 75% अनुदान मिलेगा. प्रति बॉक्स लागत 4,000 रुपये है. इस किसानों को 3,600 रुपये अनुदान मिलेगा

3600 रुपये मिलेगा अनुदान

अगर आप बिहार के किसान हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको बागवानी विभाग की वेसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा

यहां करें आवेदन

10 पेटी से मधुमक्खी पालन की शुरुआत करने के लिए तकरीबन 4 हजार रुपये तक का खर्च आएगा. इससे आप शहद और बाय प्रोडक्ट बनाकर बिक्री कर सकते हैं

कम लागत, मोटा मुनाफा

बाजार में शहद की कीमत 500 से 600 रुपये किलो है. अगर आप साल में 1000 किलो शहद उत्पादन करते हैं तो 5 -6 लाख रुपये की एक्स्ट्रा कमाई आराम से कर सकते हैं