Tata Technologies Q3 Results Date: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज एक बार फिर फोकस में है. कंपनी इसी महीने के आखिर में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. IPO लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी तिमाही नतीजे जारी करेगी. इससे पहले IPO की धमाकेदार लिस्टिंग के चलते शेयर फोकस में रहा था. शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. फिर 1400 रुपए का स्तर टच किया. फिलहाल 1151 रुपए के भाव पर है. 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के इस इश्यू को निवेशकों से भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. 

Tata Technologies Q3 Results: कब आएंगे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी में Tata Technologies ने बताया कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग गुरुवार यानी 25 जनवरी को होगी. इस मीटिंग में 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे. बता दें कि साल 2004 में आए TCS के बाद टाटा ग्रुप की पहली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज रही, जोकि शेयर बाजार में लिस्ट हुई. 

Tata Tech IPO ने रचा था इतिहास

Tata Tech का इश्यू को घरेलू प्राइमरी मार्केट में सबसे एप्लीकेशन मिला है, जोकि 73.6 लाख है. इश्यू प्राइस 500 रुपए प्रति शेयर रहा. शेयर एक्सचेंज पर 140% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जोकि 1200 रुपए का भाव था. शेयर की लिस्टिंग 30 नवंबर, 2023 को हुई. लिस्टिंग के दिन ही शेयर 1400 रुपए तक पहुंचा, जोकि ऑल टाइम हाई लेवल है. इससे पहले IPO अंतिम दिन 69.4 गुना भर कर बंद हुआ था. पब्लिक इश्यू 22 से 24 नवंबर तक खुला रहा. 

Tata Technologies: शेयर का परफॉर्मेंस

Tata Technologies का शेयर लिस्टिंग के बाद से सुस्त रहा है. शेयर 1200 रुपए के भाव लिस्ट हुआ, फिर 1400 रुपए का हाई बनाया. लिस्टिंग के करीब 2 महीने में भी शेयर दायरे में कारोबार कर रहा. 18 जनवरी को भी शेयर 1150 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. BSE पर Tata Technologies का कुल मार्केट कैप 46600 करोड़ रुपए है. 

Tata Technologies: कंपनी का कारोबार

टाटा टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय मल्‍टीनेशनल प्रोडक्‍ट इंजीनियरिंग कंपनी है. यह इंजीनियरिंग एंड डिजाइन, प्रोडक्‍ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट और ऑटोमोटिव, एयरोस्‍पेस व इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी इंडस्‍ट्री को आईटी सर्विस मैनेजमेंट सुविधाएं उपलब्‍ध कराती है. टाटा टेक्‍नोलॉजीज की शुरुआत साल 1989 में टाटा मोटर्स की एक ऑटोमोटिव डिजाइन यूनिट के रूप में हुई. साल 1994 में यह एक अलग कंपनी बनी, जिसमें टाटा मोटर्स का मैज्‍योरिटी स्‍टेक था. कंपनी का मुख्‍यालय पुणे में है. अमेरिका के डेट्रायट (मिशिगन) में कंपनी का रिजनल हेडक्‍वॉर्टर भी है.