Tata Sons बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन (Executive Chairman) एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के पिछले पांच साल के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए, उनके कार्यकाल को अगले पांच साल के लिए और बढ़ा दिया. 

चंद्रशेखरन से संतुष्ट हैं रतन टाटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा संस के इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन एमिरेट्स और Tata Trust के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) भी मौजूद थे, जिन्होंने एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा ग्रुप (Tata Group) की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया. रतन टाटा ने N Chandrasekaran के कार्यकाल को और पांच साल बढ़ाने के लिए सिफारिश किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बोर्ड ने दी मंजूरी

बोर्ड के सदस्यों ने भी एन चंद्रशेखरन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कार्यकाल की सराहना करते हुए अगले पांच साल के लिए उनके पुनर्नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.

एन चंद्रशेखरन ने कहा, "पिछले पांच वर्षों से टाटा ग्रुप का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं इसके अगले चरण में अगले पांच वर्षों के लिए टाटा ग्रुप का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं."