TATA SKY name changed: डीटीएच यानी डायरेक्ट टू होम सर्विस देने वाली और पे टीवी प्लेटफॉर्म टाटा स्काई (TATA SKY) का नाम बदल गया है. कंपनी का नया नाम अब टाटा प्ले (TATA PLAY) हो गया है. यानी अगर आप टाटा स्काई के कस्टमर हैं तो अब आप टाटा प्ले के नाम वाली कंपनी के कस्टमर कहलाएंगे. कंपनी ने बुधवार को इस नाम की घोषणा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ब्रांड आइडेंटिटी का समय

टाटा प्ले लिमिटेड के एमडी और सीईओ हरित नागपाल ने इस मौके पर कहा कि टाटा स्काई ने ओटीटी और ब्रॉडबैंड में एंट्री कर कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन का एक ईकोसिस्टम बनाने के लिए अपने मुख्य व्यवसाय में मार्केट लीडरशिप का फायदा उठाया है. हमारा मानना ​​है कि यह एक ब्रांड आइडेंटिटी का समय है जो हमारे डीटीएच कारोबार से अलग है.

नई आइडेंटिटी की डिजाइन

कंपनी के मुताबिक, टाटा स्काई की नई आइडेंटिटी TATA PLAY को वेंचरथ्री, लंदन ने तैयार की है और इसे ओगिल्वी इंडिया ने इसका डिजाइन तैयार किया है. कंपनी ने कहा कि आज से शुरू होने वाले और आने वाले महीनों में सभी टचप्वाइंट्स पर नई ब्रांड आइडेंटिटी का जोरदार प्रचार किया जाएगा. टाटा और टाटा प्ले टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडमार्क हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नए ब्रांड में कलर 

टाटा प्ले लिमिटेड के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर अनुराग कुमार ने कहा कि गहरे नीले और सफेद रंग के साथ गुलाबी और बैंगनी रंग के ब्रांड कलर लोगों को पसंद आएंगे. उन्होंने कहा कि नए ब्रांड नाम टाटा प्ले (TATA PLAY) के साथ, हम आपसे फन, पर्सनलाइजेशन, फ्लेक्सिबिलिटी, फ्रीडम, क्वालिटी, इनोवेशन और कनेक्शन का वादा करते हैं.