टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर एंड लैंड रोवर ने Q2 अपडेट्स जारी किया है. JLR का प्रदर्शन टाटा मोटर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भी कंपनी ने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज किया है. FY24 के Q2 में होलसेल सेल में सालाना आधार पर 29 फीसदी की तेजी रही. टाटा मोटर्स का शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 620 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ.

Q2 में होलसेल सेल में 29% का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में जगुआर एंड लैंड रोवर की होलसेल सेल्स सालाना आधार पर 29 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी के उछाल के साथ 96817 यूनिट रही. इसमें चीन का डेट शामिल नहीं है. FY24 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 29 फीसदी की तेजी रही और कुल बिक्री 190070 यूनिट रही.

Q2 में रीटेल सेल में 21% का उछाल

FY24 की दूसरी तिमाही में रीटेल सेल्स की बात करें तो सालाना आधार पर 21 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी की तेजी रही. बिक्री का आंकड़ा 106561 यूनिट रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रीटेल सेल्स में सालाना आधार पर 25 फीसदी की तेजी रही.

कंपनी का ऑर्डर शानदार 

जगुआर का ऑर्डर बुक शानदार है और यह 168000 यूनिट रहा. Q1 के अंत में यह 185000 यूनिट था.  ऑर्डर फुलफिलमेंट के कारण इसमें कमी आई है.  फाइनेंशियल डीटेल की बात करें तो Q2 में जगुआर का फ्री कैश फ्लो 300 मिलियन पाउंड रह सकता है.

70% रेवेन्यू JLR से आता है

JLR का प्रदर्शन टाटा मोटर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. दरअसल, टाटा मोटर्स का 70 फीसदी रेवेन्यू जगुआल एंड लैंड रोवर से आता है. अगर यहां बिजनेस ग्रोथ हेल्दी रहता है तो कंपनी को फायदा मिलेगा. JLR वर्टिकल से फ्री कैश फ्लो जेनरेट होने से भी कंपनी के फाइनेंशियल में सुधार होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें