Tata Coffee merger with TCPL: टाटा कॉफी लिमिटेड का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के साथ मर्जर 12-14 महीनों में पूरा हो जाएगा. दोनों ही कंपनियां रेगुलेटरी प्रोसेस का हिस्सा बनने के शुरुआती दौर में हैं. टाटा कॉफी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के वेंकटरमणन ने निवेशकों की एक बैठक में विश्लेषकों से कहा, "इस विलय को पूरा होने में 12 से लेकर 14 महीने लगेंगे. इसकी समय सीमा यही है." 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 इक्विटी शेयरों के बदले TCPL के 3 शेयर

टीसीपीएल ने तालमेल और दक्षता सुधारने की रणनीतिक प्राथमिकता के अनुरूप पुनर्गठन योजना के तहत टाटा कॉफी के सभी कारोबारों का अपने या उसकी सहायक कंपनियों के साथ विलय करने की घोषणा की है. इस विलय योजना के तहत टाटा कॉफी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हरेक 10 इक्विटी शेयरों के एवज में टीसीपीएल के तीन इक्विटी शेयर मिलेंगे. वेंकटरमणन ने मौजूदा भू-राजनीतिक स्थितियों से अधिक असर नहीं पड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि, "टाटा कॉफी की ऑर्डर बुक अच्छी है और ग्राहक खेप भेजना जारी रखने को कह रहे हैं."