Solar Power Stock: सोलर पावर की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी को वीकेंड में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज को दी है. कंपनी को आज 2.6 Mwp का एक सोलर प्रोजेक्ट मिला है. इसके अलावा 54.74 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए CEIG यानी चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर अप्रूवल मिला है. यह शेयर इस हफ्ते 1523 रुपए (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 480 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

KPI Green Energy Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy लिमिटेड की सब्सिडियरी सनड्रॉप एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर कैटिगरी में 2.6 MWp का सोलर पावर प्रोजेक्ट  Arete Services प्राइवेट लिमिटेड से मिला है. FY25 में इस ऑर्डर को पूरा करना है. 

54.74 MW के प्रोजेक्ट को मिला CEIG अप्रूवल

इसके अलावा 54.74 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए CEIG अप्रूवल मिला है. इसमें IPP सेगमेंट का ऑर्डर 6.59 MW और CPP सेगमेंट का ऑर्डर 48.15 MW का है. 100kWp से अधिक के सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन करने पर कंपनी को चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर ऑफ गवर्नमेंट का अप्रूवल जरूरी होता है.

KPI Green Energy Share Price History

KPI Green Energy एक मल्टीबैगर सोलर पावर कंपनी है. इस हफ्ते यह शेयर 1523 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 1896 रुपए है जो इसने 26 फरवरी को बनाया था. वहां से यह 20% करेक्ट हो चुका है. इसके बावजूद इस साल अब तक इस स्टॉक ने 55 फीसदी, तीन महीने में 70 फीसदी और एक साल में 480 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल 18 जनवरी को इस स्टॉक ने 1365 रुपए का लो बनाया था. मार्च में इसने 15 तारीख को 1423 रुपए का लो बनाया था.