e-commerce news: सरकार ने देश में बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों (big e-commerce companies) की गतिविधियों से छोटे और खुदरा कारोबारियों (small and retail traders) को नुकसान होने की बात स्वीकारी है. इस मामले में आज सरकार ने कहा कि केंद्र उपभोक्ताओं (consumers) और छोटे दुकानदारों (small shopkeepers) के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकार ने भरोसा देते हुए कहा है कि इस संबंध में नियमों को सख्त बनाया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकायत अधिकारी बनाने का विचार 

खबर के मुताबिक, उपभोक्ता संरक्षण (e-commerce) नियमों को और मजबूत बनाने का भरोसा देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लोकसभा को यह भी बताया कि सोशल मीडिया कंपनियों की तरह ही ई-कॉमर्स कंपनियों में भी शिकायत अधिकारी बनाने का विचार है. भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं.

तब महंगा सामान लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा

अमेरिका का भी उदाहरण है जहां ऐसी कंपनियों की वजह से छोटी खुदरा दुकानें करीब-करीब बंद हो गई हैं. पहले जब इन ई-कॉमर्स कंपनियों को देश में आने दिया गया तो इनका कार्यक्षेत्र व्यापारियों से व्यापारियों के बीच का था और इन्हें एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करना था जिसमें वे दखलंदाजी नहीं करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

गोयल ने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां हर तरह की कोशिश कर रहीं हैं कि उन्हें पूरी तरह छूट मिले और वे पूरी तरह हमारे छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाए. ये सामान को सस्ती दर पर उपलब्ध कराती हैं, लेकिन चिंता का विषय है कि जब छोटे कारोबार बंद हो जाएंगे तो बाद में इनका प्रभाव बढ़ जाएगा और उपभोक्ताओं को इनसे महंगा सामान लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं

गोयल ने कहा कि ये कंपनियां कानूनी दावपेंच लगाकर अपने खिलाफ जांच रोकने की कोशिश करती रहीं लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा कानून के कथित उल्लंघन की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की तरफ से शुरुआती जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और प्रवर्तन निदेशालय इनकी पड़ताल में लगे हैं. सरकार चाहती है कि इनके धोखाधड़ी वाले तरीकों की भी जांच हो और उपभोक्ता को लंबे समय तक गुणवत्ता वाली वस्तुएं उचित दाम पर मिलें. इसके लिए कानून को मजबूत किया जा रहा है.

देश में इस विषय को लेकर बड़ी चिंता

गोयल ने कहा कि देश में इस विषय को लेकर बड़ी चिंता है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को इस सदन के माध्यम से आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश है कि उपभोक्ता को संरक्षण मिले और छोटे दुकानदारों का नुकसान नहीं हो. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में नियम वेबसाइट पर डाले गए और आए कई सुझावों पर विचार करके जनहित वाले सुझावों को अपनाया जाएगा. गोयल ने कहा कि ये कंपनियां धनबल से अपना प्रभाव डालने की कोशिश करती रहेंगी लेकिन हमें हर सुझाव को मुहिम नहीं बनने देना है और इनके बहवाके में नहीं आना है.