Power Stock: सरकारी कंपनी एसजेवीएनएल लिमिटेड (SJVN Ltd) ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के तहत 100 मेगावाट की सोलर पावर प्रोजेक्ट  (Solar Project) मिली है. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, एसजेवीएन ने 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए GUVNL नीलामी जीती है. बता दें कि मल्टीबैगर पावर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दिया है.

100 MW सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, एसजेवीएन (SJVN) ने GUVNL फेज XXI की टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से बिल्ड-ओन और ऑपरेट आधार पर 2.54 रुपये प्रति यूनिट की दर पर 100 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट हासिल की. यह ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट SJVN द्वारा पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) के माध्यम से 550 करोड़ रुपए की संभावित लागत पर विकसित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, अन्नदाता को भी मिलेगा रेवाडी-पालनपुर ‘ट्रक ऑन ट्रेन’ सर्विस का फायदा

यह परियोजना एसजीईएल द्वारा ईपीसी अनुबंध के माध्यम से गुजरात के खावड़ा में गुजरात इंडस्ट्रियल पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित किए जा रहे सोलर पार्क में पूरा किया जाएगा. विद्युत खरीद करार जीयूवीएनएल से आशय पत्र जारी होने के बाद निष्पादित किया जाएगा.

इसके साथ ही, एसजेवीएन का प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 59,872 मेगावाट हो गया है. कंपनी 2026 तक 12,000 मेगावाट के अपने नए मिशन को हासिल करने के लिए कोशिश कर रही है और 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता का साझा लक्ष्य हासिल कर रही है.

SJVN Share Price History

एसजेवीएन (SJVN Share Price) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक में एक महीने में 16 फीसदी, 3 महीने में 75 फीसदी और 6 महीने में 100 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 240 फीसदी रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)