कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का जब विकल्प दिया गया तो ऑनलाइन मीटिंग करानेवाले ऐप्स की डिमांड में एका एक जबरदस्त ग्रोथ देखा गया. ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की सर्विस देनेवाली कंपनियों में Zoom Video Communication Inc Shares भी एक थी जिसकी जोरदार डिमांड ने कंपनी को नई उंचाईयों पर पहुंचा दिया था. लेकिन दूसरी लहर के खत्म होने के बाद काबू में आते हालातों के बीच कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है. इसी तरह स्कूल और कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लासों के बजाए अब  फिजिकल प्रेजेंस के लिए बुलाया जा रहा है. ऐसे में जूम के सब्सक्राइबर्स तेजी के साथ घटे हैं. बाता जा रहा है कि इसका सीधा असर अब कंपनी के परफॉर्मेंस पर भी दिखाई दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को Zoom Video Communication Inc(ZM.O) के शेयर  लगभग 17% गिर गए, जब कंपनी ने मांग में तेजी से गिरावट के संकेत दिए और विश्लेषकों ने ऑफिसों में लौट रहे कर्मचारियों से इसके घटते यूजर्स का हवाला देते हुए इसकी भविष्य की योजनाओं पर सवाल उठाए.

कई कंपनियां रहीं डिमांड में

केवल Zoom ही नहीं दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाएं जैसे Cisco, Microsoft, Teams और Salesforce का Slack के देखते ही देखते लाखों नए यूजर्स जुड़ गए. न केवल ऑफिस बल्कि स्कूल, ट्यूशन क्लासों, दोस्तों-परिवारों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग चैट का डिमांड चलन उछाल में रहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सुधार के लिए लंबा इंतेजार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स बाजार के विश्लेषकों के हवाले से लिखता है कि Zoom को टॉप पोजिशन में आने के लिए अभी लंबा इंतेजार करना पड़ सकता है. Daiwa Capital के विश्लेषकों ने एक नोट में लिखा है कि कोविड ​​-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद मुख्य व्यवसाय में नई ग्राहक मांग और ग्राहक मंथन दर कैसे स्थिर होगी, इसे अहम मुद्दा बताया.

कंपनी का अनुमान

जबकि Zoom ने 1.015 बिलियन डॉलर और 1.020 बिलियन डॉलर के बीच चालू तिमाही के राजस्व का अनुमान लगाया है, जो 2020 में दर्ज किए गए कई गुना वृद्धि दर की तुलना में लगभग 31% की वृद्धि का संकेत देता है. कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके शेयर प्राइस में कट लगाया है.

रिकॉर्ड हाई से 50% टूटा

बता दें कि Zoom का शेयर हाई से 50 फीसदी टूट गया. 19 अक्टूबर 2020 को इसका शेयर 589 डॉलर, रिकॉर्ड हाई पर था जो अभी 290 डॉलर पर दर्ज किया गया है. कंपनी के शेयर पिछले साल फरवरी से लगातार उच्च स्तर पर पहुंच जाते रहे, जिसका मूल्यांकन अक्टूबर में 175 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से शेयरों में गिरावट आई है और मौजूदा पूंजीकरण अक्टूबर के शिखर के मुकाबले  आधा रह गया है.