हरियाणा सरकार से ऑर्डर मिलते ही आज शक्ति पंप का शेयर 20 फीसदी उछल गया और यह 861.35 रुपए (Shakti Pumps share price today) के स्तर पर बंद हुआ. यह 52 वीक का नया हाई है और लो 381 रुपए का है. 8 जून 2021 को  यह शेयर 910 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे हरियाण सरकार से 7781 पंप का ऑर्डर मिला है.

KUSUM Scheme के तहत मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Shakti Pumps को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से KUSUM-3 योजना के अंतर्गत  7781 पंप्स का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कुल 358 करोड़ रुपए का है जिसमें GST शामिल है. कुसुम योजना केंद्र सरकार की है. इसमें किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप दिए जाते हैं. किसानों को रियायती दरों पर सोलर से चलने वाले पंप उपलब्ध करवाए जाते हैं.

Shakti Pump Share Price History

Shakti Pump एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो  एक महीने में इस शेयर में 17 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, इस साल अब तक 110 फीसदी, तीन साल में 330 फीसदी का उछाल आया है.

125 देशों में बिकता है कंपनी के प्रोडक्ट्स

Shakti Pump वाटर पंप बनाने वाली देश-दुनिया की नामी कंपनी है. कंपनी सोलर पंपर, सबमरीन पंप, सेंट्रिफूगल पंप, सक्शन पंप, प्रेशर बूस्टर पंप, वेस्ट वाटर पंप, समरसिबल पंप, स्लो स्पीड पंप, इमर्सिबल पंप, माइक्रो स्मार्ट पंप, माइक्रो सरफेस पंप समेत दर्जनों अलग-अलग प्रकार के पंप बनाती है. पूरी दुनिया में यह पंप बनाने के लिए विश्वसनीय है. ग्लोबल प्लेयर्स के मुकाबले इसके पंप की कीमत 20-30% तक कम होती है. इसके प्रोडक्ट्स 125 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं.

MNRE का चैनल पार्टनर भी है

Shakti Pumps का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर होता है. इस पंप का इस्तेमाल एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, सीवेज, कमर्शियल बिल्डिंग, डोमेस्टिक पंप समेत कई जगहों पर होता है. यह मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी यानी MNRE का चैनल पार्टनर भी है. 

Q3 में बड़े और कई ऑर्डर की उम्मीद

PM KUSUM Scheme से कंपनी को भरपूर ऑर्डर मिलेगा. सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने मार्च 2023 में कंपनी को 8.57 लाख पंप का टेंडर जारी करने की मंजूरी दी थी. MNRE से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण इसमें देरी है. कंपनी को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में ऑर्डर बुक में तेजी आएगी. कई राज्यों के साथ पैनल में शामिल होने का पत्र (LOE) आखिरी चरण में है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें