सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बडे़ बैंक (India biggest PSU Bank) हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान करेगा. SBI का रिजल्ट कारोबारी सत्र के दौरान ही दोपहर 3.30 बजे से पहले जारी किया जाएगा. रिजल्ट से पहले गुरुवार को स्टेट बैंक का शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 591 रुपए (SBI Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. बीते तीन कारोबारी सत्रों से यह शेयर लगातार टूट रहा है. तीन कारोबारी सत्र में यह शेयर 620 रुपए से घटकर 590 रुपए के करीब आ गया है.

SBI Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की नजर स्टेट बैंक के नतीजों पर रहेगी. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट का मानना है कि सालाना आधार पर SBI का NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 30 फीसदी उछाल के साथ 40600 करोड़ रुपए के करीब रह सकती है. बैंक का मुनाफा ढ़ाई गुना से ज्यादा बढ़कर 15680 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. लोन ग्रोथ 15-16 फीसदी तक रह सकता है. डिपॉजिट ग्रोथ भी 10-12 फीसदी के बीच रह सकता है.

SBI Asset Quality

दिग्गज PSU Bank की असेट क्वॉलिटी में भी अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 2.78 फीसदी से घटकर 2.7 फीसदी और नेट एनपीए 0.67 फीसदी से घटकर 0.6 फीसदी रह सकता है. 

SBI Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, SBI का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83.18 फीसदी उछाल के साथ 16695 करोड़ रुपए रहा था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.87 फीसदी उछाल के साथ 24621 करोड़ रुपए रहा था. ग्रॉस NPA 2.78 फीसदी और नेट NPA 0.67 फीसदी रहा था. ग्रॉस एनपीए में सालाना आधार पर 119 बेसिस प्वाइंट्स और नेट एनपीए में 35 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई थी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें