SBI Q2 Results: देश के सबसे बड़े बैंक को हुआ 14330 करोड़ का फायदा; रिटर्न ऑन असेट्स घटा
SBI Q2 Results: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Q2 रिजल्ट जारी किया है. सितंबर तिमाही में बैंक को 14330 करोड़ का फायदा हुआ है. तिमाही आधार पर यह घटा है. जून तिमाही में 16885 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
SBI Q2 Results: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में बैंक को 14330 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 13264 करोड़ का फायदा हुआ था. जून तिमाही को 16885 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था. स्टेट बैंक का शेयर 578 रुपए पर है.
नेट इंटरेस्ट इनकम में 12.27% की तेजी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में स्टेट बैंक को 14330 करोड़ का फायदा हुआ. सालाना आधार पर 8 फीसदी का ग्रोथ दिखा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8 फीसदी की गिरावट के साथ 19417 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 12.27 फीसदी की तेजी रही और यह 39500 करोड़ रुपए रही.
रिटर्न ऑन असेट्स में गिरावट आई
NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सालाना आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 3.43 फीसदी रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.01 फीसदी रहा. सालाना आधार पर इसमें 3 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही.
NPA में सुधार आया है
TRENDING NOW
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 97 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 2.55% रहा. नेट NPA में 16 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 0.64% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.28 फीसदी रहा.
क्रेडिट ग्रोथ में 12.39% का उछाल
बैंक के बैलेंसशीट की बात करें तो क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 12.39% उछाल के साथ 3411252 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स में 11.91% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 4689218 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो में 275 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह 41.88 फीसदी रहा. वैल्यु के लिहाज से ग्रॉस एनपीए में 18.57 फीसदी और नेट एनपीए में 9.42 फीसदी की गिरावट रही.
पहली छमाही का प्रदर्शन कैसा रहा
छमाही आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो FY24 की पहली छमाही में ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.10 फीसदी रहा और सालाना आधार पर इसमें 34 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 22.57 फीसदी रहा और सालाना आधार पर 649 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही. डोमेस्टिक इंटरेस्ट मार्जिन 3.45 फीसदी रहा और इसमें 6 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही.
03:14 PM IST