मदर डेयरी (Mother Dairy) के फल एवं सब्जियों की शाखा सफल ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के साथ साझेदारी की है, जो लोगों को घर बैठे ताजे फल-सब्जियों मुहैया कराएगी. सफल ने शुरूआत में दिल्ली-एनसीआर के कुछ चुनिंदा जगहों के लिए होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण में, सफल (Safal) ने दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) के चुनिंदा स्थानों में 11 बूथों से डिलीवरी शुरू की है. इन इलाकों स्थित सफल बूथ फल-सब्जियों का स्टॉक मुहैया कराएगा जबकि, जोमैटो लोगों के घर तक फल और सब्जियों की डिलीवरी करेगा.

ये 11 सफल आउटलेट 10 किलोमीटर के दायरे फल-सब्जियों की मांग को पूरा करेंगे. यूजर्स जोमैटो एप्लिकेशन से सामान का ऑर्डर देकर होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इस नई पहल के बारे में मदर डेयरी (Mother Dairy) फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के सफल के बिजनेस हेड प्रदीप्त साहू ने बताया कि सफल ने जोमैटो के साथ साझेदारी में होम डिलीवरी का काम शुरू किया है. शुरूआत में, दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्थानों जैसे साकेत, वसंत कुंज, द्वारका, जनकपुरी और दिल्ली में पंचशील एन्क्लेव और नोएडा में सेक्टर 50 और सेक्टर 29 को कवर किया जाएगा. इस बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर को कवर किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सफल के पास इस समय दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक बूथ हैं, जो रोजना करीब 270 टन फलों और सब्जियों की बिक्री करते हैं.