बजट से पहले घरेलू इंडस्ट्री के लिए राहत की खबर है. अच्छी खबर गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के लिए आई है. मेथिलीन क्लोराइड पर चीन से इंपोर्ट पर ड्यूटी जारी रह सकती है. आपको बता दें कि मेथिलीन क्लोराइड पर एंटी डंपिंग ड्यूटी चल रही है. इस पर अभी प्रति टन 15 से 21 डॉलर डंपिंग ड्यूटी है. दरअसल घरेलू इंडस्ट्री ने राहत की मांग की थी और ये भी कहा था की ऐसी एंटी डंपिंग ड्यूटी चलती रहनी चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के लिए खबर (Good news for Gujarat fluorochemicals)

मेथिलीन क्लोराइड पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहेगी. जल्द ही वित्त मंत्रालय का फाइनल नोटिफिकेशन भी आने की उम्मीद है. हाल ही में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स ने इसकी मांग भी की थी. इसके साथ ही TGV SRACC, केमप्लास्ट ने भी इसकी मांग की थी. Directorate General of Trade Remedies (DGTR) ने इसे लेकर नोटिफेकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल भी आ गया. जाहिर है अब ड्यूटी जारी रह सकती है जिससे कंपनी को राहत मिलेगी. 

शेयरों में उछाल (Surge in shares)

वहीं ये खबर आते ही गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड शेयरों में उछाल आ गया. कंपनी का शेयर 12.45 रुपये बढ़कर 612 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

गुजरात फ़्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Fluorochemicals Ltd)

गुजरात फ़्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) Quantity के हिसाब क्लोरोमीथेंस, रेफ्रिजरेंट और पॉलीटेट्रैफ्लुओरु-एथिलीन (PTFE) का देश में सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. यह आईनॉक्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इसके गुजरात में दो manufacturing प्लांट हैं. रंजीतनगर में Refrigerant और दाहेज में एक PTFE plant है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें