Reliance Jio Tariffs Hike: रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए आज से फोन रिचार्ज कराना महंगा होने वाला है. कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 21 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. नई दरें आज से यानी 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी. इसके पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्रीपैड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. वोडाफोन आइडिया ने 25 नवंबर और एयरटेल ने 26 नवंबर, 2021 से नई कीमतों को लागू किया है.

16 रुपये महंगा हुआ सबसे सस्ता प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान को 75 रुपये बढ़ाकर 91 रुपये कर दिया है. हालांकि यह अभी भी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों में सबसे कम है. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 28 दिन की वैलिडिटी वाले एंट्री लेवल प्लान की कीमत 99 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

जियो ने अपने JioPhone प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन के टैरिफ प्लान में 19.6 फीसदी से लेकर 21.3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

इन प्लान्स में हुई बढ़त

Reliance Jio ने अपने 15 प्लान में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिसमें JioPhone यूजर्स के लिए 1, अनलिमिटेड कैटेगरी के यूजर्स के लिए 11 और डेटा टॉप कैटेगरी के यूजर्स के लिए 3 प्लान शामिल हैं.

Jio ने अनलिमिटेड प्लान कैटिगरी में 28 दिनों की वैलिडिटी वाले अपने सस्ते प्लान की कीमत को 129 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है.

84 दिन वाले प्लान में हुई इतनी बढ़त

84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की अनलिमिडेट कैटेगरी (Jio unlimited prepaid plans) में फिलहाल Jio का सबसे सस्ता प्लान 329 रुपये का है, जिसे बढ़ाकर अब 395 रुपये कर दिया गया है. 84 दिनों की वैलिडिटी में 1.5 GB प्रतिदिन डेटा उपयोग के साथ अनलिमिडेट कैटेगरी में Jio के 555 रुपये प्लान की कीमत भी 20 फीसदी बढ़कर 666 रुपये हो गया है.

Jio ने कहा कि 4G स्पीड पर 2GB डेली डेटा यूसेज पर ऑफर करने वाले उसके सालाना अनलिमिटेड कैटेगरी प्लान की कीमत फिलहाल 2399 रुपये के बजाए अब 2879 रुपये होगी.