Reliance Jio new Postpaid Plus plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को नए पोस्‍टपेड प्‍लान का ऐलान किया है. नए प्‍लान को Jio Postpaid Plus नाम से पेश किया गया है. कंपनी ने कहा है कि नए Jio Postpaid Plus प्‍लान में यूजर्स को अच्‍छी कनेक्टिविटी और शानदार मनोरंजन के साथ बेहतरीन एक्‍सपीरियंस मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है जियो का प्लान?

Jio Postpaid प्लस प्लान में यूजर्स को इन फ्लाइट कनेक्टिविटी, सस्ता फैमिली प्लान, सस्ते ISD कॉल में OTT कंटेंट मिलेगा. जहां तक ​​Jio Postpaid प्लस के फीचर्स में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त होगा.

फैमिली प्लान

सस्ते फैमिली प्लान का कनेक्शन 250 रुपए के मासिक शुल्स से शुरू होगा. ग्राहकों के लिए इन फ्लाइट कनेक्टिविटी, इंटरनेशनल वाईफाई इंटरनेट पर 1 रुपए/मिनट और ISD पर 50p/मिनट से शुरू होने वाली कॉलिंग की फैसिलिटी मिलेगी.

कितने में मिलेंगे प्लान?

399 रुपए से शुरू होने वाले जियो पोस्‍टपेड प्‍लस प्‍लान में यूजर्स को 500 जीबी तक डेटा, कई सर्विस के साथ अमेरिका और UAE में मुफ्त इंटरनेशनल कॉल्‍स जैसे फायदे मिलेंगे. जियो पोस्‍टपेड प्‍लस के तहत 399 रुपए, 599 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए और 1,499 रुपए के प्‍लान पेश किए गए हैं. ये सभी पैक यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग ऑफर और डेटा लिमिट के साथ आते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फीचर्स प्‍लस

  • 250 रुपए प्रति कनेक्‍शन पर आपके पूरे परिवार के लिए फैमिली प्‍लान.
  • 500 जीबी तक डेटा.
  • दुनियाभर में वाई-फाई कॉलिंग.

इंटरनेशनल प्‍लस

  • विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए फर्स्‍ट इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी.
  • अमेरिका और UAE में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग.
  • इंटरनेशनल रोमिंग पर भारत में वाई-फाई कॉलिंग के साथ 1 रुपए में कॉलिंग.
  • इंटरनेशनल कॉलिंग की शुरुआती 50 पैसे प्रति मिनट.