Reliance AGM 2021: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एजीएम में बड़े ऐलान किए गए हैं. कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी समय से पहले कर्ज मुक्त हो चुकी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैलेंसशीट क्लीन है. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे की तरफ देख रही है. RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश अंबानी ने कहा कि 2016 में हमने डिजिटल डिवाइड को भरने के लिए Jio को लॉन्च किया था. 2021 में रिलायंस अपने न्यू एनर्जी बिजनेस को लॉन्च करने जा रही है. हमारा मकसद इसके जरिए ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में क्रांति लाना है. रिलायंस अगले 15 सालों में net zero-carbon कंपनी बन जाएगी.

'100 GW सोलर एनर्जी का उत्पादन करेंगे'

ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए Reliance New Energy Council की स्थापना की गई है. गुजरात के जामनगर में 5000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी है. रिलायंस का लक्ष्य 100 GW सोलर एनर्जी के उत्पादन का है. रिलायंस रिन्यूएबल एनर्जी में 60,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी. उन्होंने कहा, हम चार गीगा फैक्ट्रियों (Giga factories) को समर्थन देने के लिए बुनियादी ढांचा और सामग्री भी देंगे. 

2030 तक पूरा होगा ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य

ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य 2030 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी न्यू मटीरियम और Green Chemicals को लेकर भी विचार कर रही है. हाइड्रोजन और सोलर इको सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए रिलायंस वर्ल्ड स्केल कार्बन फाइबर प्लांट डेवलप करेगी.

सोलर एनर्जी पर रहेगा पूरा फोकस

मुकेश अंबानी के मुताबिक, सोलर एनर्जी के जरिए कंपनी सस्ते मॉड्यूल देगी. सोलर एनर्जी पर कंपनी का फोकस जारी रहेगा. 2030 तक कंपनी 100 गीगावाट की एनर्जी क्षमता तैयार करेगी. कंपनी बैटरी में सोलर एनर्जी स्टोर करने पर फोकस जारी रखेगी. कंपनी नए एनर्जी बिजनेस में 3 साल में 75000 करोड़ निवेश करेगी.

LIVE NOW:-Reliance (RIL) AGM 2021 -  WATCH HERE

Zee Business LIVE TV