Reliance Industries 44th AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (44th Reliance AGM) में कई बड़े ऐलान किए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो सबसे पहले देश को 5G सर्विस देगी. इंटरनेट की स्पीड 1 Gbps होगी. 

ग्लोबल पार्टनर्स के साथ की 5G की टेस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भरोसा जताया कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की पहली 5G सर्विस प्रोवाइडर होगी. AGM में शेयरहोल्डर्स को बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल पार्टनर्स के साथ मिलकर जियो ने 5G सर्विस की टेस्टिंग की है. जल्द ही सर्विस को शुरू करने की प्लानिंग है. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि उसने 5G नेटवर्क से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अमेरिका में कंपनी की तरफ से 5G की सफल टेस्टिंग भी हो चुकी है. जैसे ही सरकार 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी शुरू करती है तो कंपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर देगी. सूत्रों की मानें तो सरकार सितंबर में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी कर सकती है.

2G से 5G की तरफ कदम

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो डेटा कंजम्पशन के मामले में दुनिया का दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है. रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ GB डेटा हर महीने कंज्यूम हो रहा है. पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी ज्यादा है. 5G इकोसिस्टम और 5G की एक सीरीज बनाने के लिए हम ग्लोबल पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं. Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G टेक्नोलॉजी के लिए तैयार कर रहा है.

42.5 करोड़ से ज्यादा कंज्यूमर बेस

- रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी है. 

- रेवेन्यू और यूजर्स में जियो सबसे बड़ा लीडर बन चुका है. 

- पिछले एक साल में जियो के कुल 37.9 मिलियन ग्राहक जुड़े. 

- 22 सर्किलों में से 19 में रेवेन्यू मार्केट लीडरशिप में सबसे आगे. 

- नेटवर्क पर 425 मिलियन यानी 42.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.