रिफरबिश उत्पाद यानी दोबारा मरम्मत कर तैयार किया गया उत्पाद अब तक ऑनलाइन ही बिक रहे हैं लेकिन शीघ्र ही ऐसे उत्पाद ऑफलाइन स्टोर या दुकानों में भी उपलब्ध होंगे. इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रॉकिंग डील्स ने जल्द ही देश में ऐसे उत्पादों के लिए 200 स्टोर शुरू करने की घोषणा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत नए उत्पादों की तुलना में 70% तक कम

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी युवराज अमन सिंह ने कहा कि लोगों ने कुछ चुनिंदा उत्पादों को ही रिफरबिश उत्पाद के रूप में देखा है लेकिन उनकी कंपनी 18 तरह की श्रेणियों के उत्पादों का कारोबार कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल फोन और एसेसरीज ही मुख्य रूप से रिफरबिश बाजार में बिकते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. 

उनकी कंपनी टेलीविजन, फ्रिज, रोजमर्रा की कुछ चुनिंदा उपभोक्ता वस्तुओं के साथ ही घरेलू उपयोग की वस्तुएं भी इसके जरिये बेच रही है जिनका मूल्य नए उत्पादों की तुलना में 70 फीसदी तक कम होते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर ही वस्तुओं की कीमतों में कोई अंतर नहीं होगा.

टियर 2 शहरों में फिलहाल खुलेंगे स्टोर

रॉकिंग डील्स ने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन में भी इन उत्पादों को लाने के लिए पहले राजधानी में इन उत्पादों का बड़ा स्टोर शुरू किया जिसके परिणाम को देखते हुए अब पूरे देश में शीघ्र ही 200 ऐसे स्टोर शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं. ये स्टोर अधिकांशत: टियर 2 शहरों में खोले जाने की तैयारी है. ये स्टोर फ्रेंचाईजी मॉडल पर शुरू किए जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि अभी उनकी कंपनी 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है और रिटेल स्टोर शुरू किए जाने के बाद इसमें बढ़ोतरी होगी. 

कई पैरामीटरों पर परीक्षण के बाद बिक्री

अगले तीन वर्षों में कंपनी की योजना ऐसे 500 स्टोर शुरू करने और 500 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करना है. कंपनी नए उत्पादों के साथ ही पुराने उत्पादों को भी रिफरबिश कर बेचती है. इन उत्पादों को बेचे जाने से पहले कई पैरामीटरों पर परीक्षण किया जाता है और तब उसे बेचा जाता है. कंपनी अभी ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन, स्नैपडील, ईवे, शॉपक्लू, क्विकर, जंगली, जोप्पर के साथ ही अपनी बेवसाइट के जरिये रिफरबिश उत्पाद बेच रही है.