Ratan Tata Message: एयर इंडिया अब आधिकारिक तौर पर टाटा ग्रुप का हिस्सा हो गई है. 27 जनवरी, 2022 से एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के हवाले कर दिया गया. टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने एक ऑडियो में एयर इंडिया के नए कस्टमर्स का स्वागत किया.

रतन टाटा ने जाहिर की अपनी इच्छा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा ने ऑडियो मैसेज में कहा, "टाटा समूह एयर इंडिया के नए ग्राहकों का स्वागत करता है और यात्रियों के आराम और सेवा के मामले में इसे पैसेंजर्स की पंसद बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित है."

 

रतन टाटा का एयर इंडिया के पैसेंजर्स के लिए बनाया यह 18 सेकेंड का मैसेज Air India के कुछ उड़ानों में चलाया गया.

एयर इंडिया ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "टाटा संस के चेरमैन एमिरेट्स, टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, Ratan Tata ने एयर इंडिया की उड़ानों में हमारे यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

टाटा की इस कंपनी की हुई एयर इंडिया

एक प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से सरकार ने Air India को Tata Group की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Pvt Ltd) को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया. इस सौदे में टैलेस ने सरकार को 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया. वहीं इसने एयरलाइन के 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज के भुगतान का जिम्मा लिया.

इस सौदे के तहत टैलेस ने एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया. इसके साथ ही इसने AISATS में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.