देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने टेक बेस्‍ड मेलरूम मैनेजमेंट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी मेलिट (Mailit) में निवेश किया है. हालांकि, टाटा ने कंपनी में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है. मेलिट ने कहा है कि उसकी देशभर में अगले पांच साल में 500 मेल रूम शुरू करने के अलावा पूरी तरह मैकेनाइज्‍ड वेयरहाउस और डिस्ट्रिब्‍यूशन सेंटर खोलने की योजना है. मेलिट देश की प्रमुख कंपनियों के अलावा टाटा समूह की कई बड़ी कंपनियों को कुरियर, कार्गो, 3PL, मेल रूम मैनेजमेंट डिजिटल सॉल्‍यूशंस और पोस्‍टल सर्विसेज उपलब्ध कराती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर 2012 में टाटा ग्रुप का चेयरमैन छोड़ने के बाद से रतन टाटा अपनी पर्सनल कैपेसिटी पर निवेश करते आ रहे हैं. देश में उभरते हुए स्‍टार्टअप्‍स के लिए वे एक नए वेंचर कैपिटल फंड के रूप में सामने आए हैं.  

रतन टाटा ने कई कंपनियों में किया है निवेश 

टाटा संस के चेयरमैन इमेरिटस रतन टाटा  कई स्‍टार्टअप्‍स, ई-कॉमर्स कंपनियों, पेट केयर कंपनियों से लेकर कैब एग्रीगेटर्स में जबरदस्‍त निवेश किया है. बीते सालों में उन्‍होंने स्‍नैपडील, कारया, डॉगस्‍पाट, अर्बन लैडर, बलूस्‍टोन, कारदेखो, सबसे टेक्‍नोलॉजीज, शाओमी और ओला भी निवेश किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.