Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक दो बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वो 386 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर है. इस खबर के बाद मंगलवार (12 मार्च) को RVNL के शेयर में हलचल देखने को मिल रही है. RVNL निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर शेयर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक (RVNL share price) ने शेयरधारकों को करीब 270 फीसदी रिटर्न दिया है.

RVNL Order Details    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RVNL  ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि कंपनी 386 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर है. महाराष्‍ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) से 339 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर है. पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत 4.519 Km एलिवेटेड पुल का ऑर्डर (Elevated Viaduct) है. 130 हफ्ते में ऑर्डर पूरा करेगी. 

इसके अलावा कंपनी 47.35 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए भी L-1 बिडर है. सेंट्रल रेलवे से सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन कार्य के लिए ऑर्डर है. नागपुर डिवीजन के खापरी-सेवाग्राम सेक्शन के बीच कार्य है. ऑर्डर पूरा करने की अवधि 12 महीने की है. 

RVNL Share Price Performance

मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू (Railway PSU) का स्टॉक एक साल में 270 फीसदी उछला है. जबकि 2 वर्ष में 650 फीसदी चढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक का रिटर्न 38 फीसदी रहा. वहीं 6 महीने में यह 45 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक स्टॉक (RVNL Share Price) में 35 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 60.30 है. RVNL का मार्केट कैप 51,343 करोड़ रुपये है. 11 मार्च 2024 को स्टॉक 245.30 के स्तर पर बंद हुआ था.