Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर करीब 148 करोड़ रुपए का है. आज यह शेयर सवा फीसदी की गिरावट के साथ 253 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 345 रुपए के लेवल से इसमें शानदार करेक्शन आया है. इस करेक्शन के बावजूद एक साल में इसने 280 फीसदी का रिटर्न दिया है.

148 करोड़ के ऑर्डर में RVNL L1 बिडर चुना गया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड को 148.26 करोड़ रुपए का ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे से मिला है. कंपनी को L1 बिडर के रूप में चुना गया है. इस ऑर्डर के तहत साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर डिविजन के खड़गपुर-भद्रक के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1 x 25 KV से अपग्रेड कर 2 x 25 KV करना है. ऐसा 3000 MT के लोडिंग टारगेट को अचीव करने के लिए किया जा रहा है. इस ऑर्डर को अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा.

पिछले कुछ समय में जबरदस्त करेक्शन हुआ है

रेलवे स्टॉक्स का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. इस साल पहले दो महीनों में Railway Stocks ने जबरदस्त तेजी दिखाई और बाद में हेल्दी करेक्शन आया है. RVNL का शेयर आज 253 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 23 जनवरी को इसने 345 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से यह करीब 100 रुपए टूटा. मार्च में यह 213 रुपए तक फिसला. अब फिर से तेजी आई है.

RVNL Share Price History

RVNL के आउटलुक को लेकर एक्सपर्ट्स को भरोसा है. रिटर्न्स की बात करें तो एक महीने में करीब ढ़ाई फीसदी का करेक्शन हुआ है. तीन महीने का रिटर्न 42 फीसद, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 280 फीसदी और तीन साल में 765 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)