Blue Dart Share Price: कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने इंडिया पोस्ट (India Post) के साथ साझेदारी के तहत डाकघरों में डिजिटल पार्सल लॉकर सर्विस (Digital Parcel Locker Service) शुरू की है. ब्लू डार्ट की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस सर्विस से लोग डाकघरों में डिजिटल पार्सल लॉकर से अपना सामान ले पाएंगे. इससे व्यक्तिगत रसीदों या पैकेज के लिए हस्ताक्षर करने की जरूरत नहीं होगी.

ग्राहकों को मिलेगी नई सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया, ब्लू डार्ट (Blue Dart) और इंडिया पोस्ट ने उन्नत सेवाओं के लिए रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत ब्लू डार्ट ने कुछ चयनित डाकघरों में ऑटोमेटेड डिजिटल पार्सल लॉकर बनाए हैं. यह ग्राहकों को उनका सामान भेजने के लिए एक और विकल्प पेश करेगा.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है लाखों का मुनाफा कराने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई, जानिए उन्नत किस्में

ब्लू डार्ट (Blue Dart) के मैनेजिंग डायरेक्टर बाल्फोर मैनुअल ने कहा कि यह साझेदारी असाधारण ग्राहक सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिससे ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार पैकेज प्राप्त करने का विकल्प मिलता है.

राधाकिशन दमानी की 1.29% हिस्सेदारी

प्रमोटर डीएचएल एक्सप्रेस (सिंगापुर) ने सितंबर में तिमाही तक 75% की हिस्सेदारी बनाए रखी, जबकि एफआईआई (FII) और डीआईआई (DII) के पास क्रमश: 4.7% और 11.8% थी. पब्लिक हिस्सेदारी 8.5% थी, जिसमें से राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्म ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के पास 1.29% हिस्सेदारी थी.

6 महीने में 10% से ज्यादा रिटर्न

ब्लू डार्ट (Blue Dart Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मुनाफा कराया है. 6 महीने में ब्लू डार्ट के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 16,051.71 करोड़ रुपये है. एक महीने में शेयर 2 फीसदी तक चढ़ा है. हालांकि, इस साल शेयर ने निवेशकों को झटका दिया है. 20 नवंबर को बीएसई पर शेयर 1.43 फीसदी टूटकर 6764.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ.