Arvind Q4 Results; Dividend: गारमेंट्स एंड अपैरल सेक्टर की कंपनी अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में टेक्सटाइल कंपनी का मुनाफा 99 करोड़ रुपये रहा. मार्च तिमाही में ओवरऑल रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर ₹2,075 करोड़ हो गया. नतीजे के साथ अरविंद ने दो डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि एक साल मे शेयर का रिटर्न 197 फीसदी है.

Arvind Q4 Results: कैसा रहा नतीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 7 तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है. मुनाफे में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चौथी तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड EBITDA दर्ज किया. सालाना आधार पर मार्च तिमाही में EBITDA 27 फीसदी बढ़कर ₹243 करोड़ हुआ. वहीं मार्जिन 156 bps चढ़कर 11.7% हो गई.

इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट 352.63 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 413.17 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 7,737.75 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8,382.48 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- ₹240 तक जाएगा यह Retail Stock, 3 महीने के लिए करें BUY, 1 साल में दिया 207% रिटर्न

Arvind Dividend Details: 475% डिविडेंड का ऐलान

नतीजे के साथ अरविंद लिमिटेड ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. Arvind के बोर्ड ने फाइनल डिविडेंड के साथ वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 3.75 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 1 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी. इस तरह कंपनी ₹4.75 प्रति शेयर का कुल डिविडेंड देगी. कंपनी ने बताया कि ऐलान के 30 दिन के अंदर दोनों डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

अरविंद लिमिटेड के अनुसार, उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने संजय लालभाई का पद चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर से बदलकर केवल चेयरमैन करने को भी मंजूरी दे दी है. पुनीत लालभाई अब वाइस चेयरमैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बजाय केवल वाइस चेयरमैन होंगे. इसके अलावा कुलीन लालभाई का पद अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बजाय वाइस चेयरमैन होगा.

Arvind Share Price History

मल्टीबैगर अरविंद एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 338.85 और लो 105 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,683.52 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी, 2 हफ्ते में 8 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 60 फीसदी और एक साल में 197 फीसदी रहा है.