Dividend Income: ज्यादातर कंपनियां तिमाही रिजल्ट के साथ में डिविडेंड का ऐलान करती हैं. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में भी कई सरकारी कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया था. अब इसका भुगतान किया जा रहा है. DIPAM की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी SJVN Limited ने सरकार को डिविडेंड के रूप में 249 करोड़ रुपए दिया. डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सरकार को 262 करोड़ रुपए दिया है. यह भुगतान 28 मार्च को किया गया है. दोनों कंपनियों ने मिलकर 511 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.

इन कंपनियों ने भी जारी किया डिविडेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DIPAM की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 42 करोड़, गोवा शिपयार्ड ने 30 करोड़ और गार्डन रिच शिपबिल्डर्स ने डिविडेंड के रूप में 68 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में डाला था. उससे पहले ऑयल इंडिया ने 522 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में दिया था.

अप्रैल के दूसरे हफ्ते से Q4 रिजल्ट की शुरुआत हो जाएगी

31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का समापन हो जाएगा. हालांकि, शेयर बाजार का आखिरी ट्रेडिंग सेशन 28 मार्च को ही था. कंपनियों की तरफ से अब तक 3 तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. अप्रैल के दूसरे-तीसरे हफ्ते से चौथी तिमाही के रिजल्ट की भी शुरुआत हो जाएगी.

FY24 में शेयर बाजार का जबरदस्त प्रदर्शन

FY24 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी में 31.7%, सेंसेक्स में 27.8%, मिडकैप इंडेक्स में 63.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 75.5% का ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया. ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा सालाना आधार पर 142%, निफ्टी PSE इंडेक्स में 108%, CPSE इंडेक्स में 103%, PSU Bank में 96%  का उछाल दर्ज किया गया. 27 मार्च के आधार पर पूरे वित्त वर्ष में DII ने 2067 बिलियन और FII ने 2081 बिलियन रुपए का निवेश किया.