PSU Stock: आयरन ओर यानी लौह अयस्क प्रोड्यूस करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC ने नवंबर महीने के लिए प्रोडक्शन और सेल्स का डेटा जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सालाना आधार पर नवंबर में सेल्स में करीब 25 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 182 रुपए (NMDC Share Price) पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 185 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है.

नवंबर में सेल्स और प्रोडक्शन का आंकड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्घध जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में आयरन ओर का प्रोडक्शन सालाना आधार पर करीब 6 फीसदी उछाल के साथ 3.83 मिट्रिक टन रहा. सेल्स में सालाना आधार पर करीब 25 फीसदी की तेजी रही और यह 3.79 मिट्रिक टन रहा.

FY24 में अब तक सेल्स और प्रोडक्शन का आंकड़ा

वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से नवंबर के बीच की बात करें तो आयरन ओर का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 23.32 मिट्रिक टन से बढ़कर 27.31 मिट्रिक टन पर पहुंच गया. सेल्स की बात करें तो सालाना आधार पर यह 22.49 मिट्रिक टन से बढ़कर 27.78 मिट्रिक टन पर पहुंच गया.

23 नवंबर को कीमत में बढ़ोतरी

नवंबर महीने में 23 तारीख को कंपनी ने कीमत में बदलाव किया था. लम्प आयरन ओर के लिए भाव को 5400 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. फाइन्स ओर के लिए भाव 4660 रुपए तय किया गया है. इससे पहले 1 अक्टूबर को कंपनी ने भाव तय किया था. उस समय लम्प ओर के लिए रेट 5200 रुपए प्रति टन और फाइन्स ओर के लिए कीमत 4460 रुपए प्रति टन तय की गई थी. कंपनी ने दोनों तरह के आयरन ओर की कीमत में 200-200 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की है.

NMDC Share Price History

एनएमडीसी का शेयर 182 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 53350 करोड़ रुपए के करीब है. यह एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. PSU Stock में इस हफ्ते 5 फीसदी, एक महीने में 18.5 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 66 फीसदी और इस साल अब तक 48 फीसदी का उछाल आया है.