PSU Stock: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के लिए बड़ी खबर है. बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में दिग्गज लाइफ इंश्योरर ने कहा कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 21741 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड का ऑर्डर  मिला है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले कई वित्त वर्षों के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को टैक्स रिफंड जारी किया है. यह शेयर 1040 रुपए पर बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.

LIC को मिलेंगे कुल 25646 करोड़ का टैक्स रिफंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, LIC ने कहा कि उसे असेसमेंट ईयर 2012-13 (AY213), AY2014, AY2015, AY2017, AY2018, AY2019, AY2020 के लिए कुल 25646.46 करोड़ रुपए के रिफंड का ऑर्डर मिला है. इसके तहत टैक्स डिपार्टमेंट ने 15 फरवरी को 21740.77 करोड़ रुपए रिलीज कर दिया है. टैक्स डिपार्टमेंट के साथ यह सालों से मामला चल रहा था.

LIC Share Price History

LIC के शेयर में हाल ही में बड़ा एक्शन दिखा. इस हफ्ते यह शेयर 1040 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. हाल ही में यह कारोबार के दौरान 1175 रुपए के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. कंपनी का मार्केट कैप 6.57 लाख करोड़ रुपए है. क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते शेयर में पौने चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दो हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, इस साल अब तक 21 फीसदी और तीन महीने में 70 फीसदी का बंपर बुल रन देखा गया है.