Power PSU Stock: रिन्यूएबल एनर्जी के लिए फाइनेंस करने वाली कंपनी IREDA यानी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 33% उछाल के साथ  337.38  करोड़ का मुनाफा दर्ज किया गया. लोन बुक 26.81% उछाल के साथ 59698.11 करोड़ रुपए रहा. डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 160 रुपए (IREDA Share Price) पर बंद हुआ. पिछले साल नवंबर में 32 रुपए पर इसका इसका आईपीओ आया था.

IREDA Q4 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में IREDA का प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 66.33% उछाल के साथ 479.67 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 33.03% उछाल के साथ  337.38 करोड़ रुपए रहा. Q4 में  23407.57 करोड़ का लोन सैंक्शन किय गया. सालाना आधार पर 98.42% की तेजी रही. 12869.35 करोड़ का लोन बांटा गया. लोन बुक 26.81% उछाल के साथ 59,698.11 करोड़ रुपए हो गया है. नेट वर्थ 44.22% उछाल के साथ  8,559.43 करोड़ रुपए हो गया है. असेट क्वॉलिटी में जबरदस्त सुधार आया है. यह एक साल पहले  1.66% था जो घटकर 0.99% पर आ गया है.

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 44.83% उछाल के साथ 1,252.23 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 47.93% उछाल के साथ  1,685.24 करोड़ रुपए रहा. लोन सैंक्शन 37,353.68 करोड़ रुपए का रहा जिसमें 25,089.04 करोड़ का लोन बांटा गया. 

रिन्यूएनबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है कंपनी

IREDA एक मल्टीबैगर PSU Stock है. इसका आईपीओ नवंबर 2023 में आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 32 रुपए था. 50 रुपए के स्तर पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. यह इसका ऑल टाइम लो है. 6 फरवरी को यह शेयर 215 रुपए के ऑल टाइम हाई तक पहुंचा था. अभी यह शेयर 160 रुपए के स्तर पर है. यह एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.